• November 20, 2025 6:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिजली गुल होने की चिंता नहीं: खुला टाटा ग्रीन बैटरी का शोरूम…

ByReporter Pranay Raj

May 10, 2024

राजा – 7903735887 

शहर के रांची रोड स्थित प्रताप मेमोरियल हॉस्पिटल, रांची रोड में शुक्रवार को एक्सक्लूसिव टाटा ग्रीन बैटरी का शोरूम का शुभारंभ किया गया। यहां टाटा होम अप्लायंस बैटरी तथा बैटरी मोटरसाइकिल और घरेलू उपयोग बैटरी लिथियम उचित मूल्य पर उपलब्ध है।

8 हजार के मूल्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयराज सिंह जोनल हेड फाइनेंस, ब्रांच हेड विनय कुमार सिंह, लखन प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। अतिथि के रूप में कमला प्रसाद, डॉक्टर संजीव, डॉक्टर रंजीत संजीत सिंह, राजीव सिंह, संजीव कुमार उर्फ बबलू, दिनेश कुमार, सुनील जी एवं विक्की कुमार मौजूद था