राज – 9334160742
रहुई थाना क्षेत्र के गोबरिया मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम ट्रिपल लोड बाइक ऑटो से टकरा गई। घटना में तीनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सदर अस्प्ताल में चिकित्सक ने एक जख्मी को मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल गांव निवासी सिद्धेश्वर पासवान के पुत्र गोरे लाल हैं।
जख्मी विकास चौहान और सन्नी चौहान को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। तीनों एक ही गांव निवासी आपस में दोस्त हैं।
मृतक के परिवार ने बताया कि तीनों युवक बिंद की ओर से बाइक पर सवार हो बिहारशरीफ लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक सवार की मौत हो गई। मौत की खबर पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उनकी चीख पुकार गूंजने लगी। दोनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। रहुई थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

