राज – 9334160742
चंडी थाना अंतर्गत केवय गांव में ई रिक्शा से मामूली टक्कर के बाद चालक ने अपने दो दर्जन सहयोगियों संग मिलकर ईंट से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने में बुजुर्ग के पुत्र जख्मी हो गए। वारदात के बाद बदमाशों ने बुजुर्ग की जनरल स्टोर्स की दुकान से एक लाख से अधिक का सामान लूट लिया।
हत्याकांड की सूचना के बाद हिलसा डीएसपी शैलजा, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस के पहुंचने के पहले सभी आरोपित फरार हो चुका था। मृतका केवय गांव निवासी 60 वर्षीय बालेश्वर प्रसाद हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। जख्मी पुत्र सुधीर कुमार का अस्पताल में इलाज कराया गया।
जख्मी ने बताया कि चालक, पिता को टोटो से मामूली टक्कर मार दिया। जिस पर पिता ने कहा कि ठीक से टोटो चलाए। इसके बाद चालक आक्रोशित हो पिता को गाली-गलौज करने लगा। ग्रामीणों ने समझा बुझाकर विवाद शांत करा दिया। इसके बाद चालक ऑटो लेकर चला गया। कुछ देर के बाद चालक अपने दो दर्जन सहयोगियों के साथ आ गया और पिता को दुकान से खींचकर ईंट से पीटकर मार डाला। बीच-बचाव करने पर उसे भी पीटा गया। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

