राज – 9334160742
सारे थाना पुलिस ने गुरुवार की रात शराब पार्टी करते अस्थावां प्रमुख समेत पांच नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। कमरे से दो बोतल शराब बरामद हुई। गिरफ्तार नशेड़ियों में अस्थावां प्रमुख रोहित कुमार, पंचायत समिति सदस्य विलास पासवान, पिंटू, चांद और राहुल कुमार शामिल है।
थानाध्यष्क्ष ऋतुरंजन ने बताया कि गश्ती के दौरान उन्हें खबर मिली कि चर्चित बदमाश चुनचुन यादव भट्ठा के समीप मकान में छिपा है। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे से तेज आवाज में म्यूजिक बजने की आवाज आ रही थी। पुलिस जब कमरे में दाखिल हुई तो सभी शराब पार्टी कर रहे थे। मौके से प्रमुख समेत पांच लोगों को पकड़ा गया। चर्चित बदमाश कमरे में नहीं था। मौके से दो बोतल शराब जब्त हुई। मकान व भट्ठा प्रमुख का है। उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सभी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

