राज – 9334160742
अस्थावां थाना पुलिस ने राजा बिगहा गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास बने झोपड़ी से बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव बैठने की अवस्था में था। प्रतीत होता है कि किसी बीमारी से मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। शव के पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी है।
उधर, खुदागंज थाना क्षेत्र के पंचरुखिया मोड़ के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका बेगमपुर गांव निवासी नरसिंह प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी जयमंती देवी हैं। थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसा हुआ। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
इसी तरह भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खिदरचक गांव में मंगलवार को नदी में डूबकर किशोर की मौत हो गई। बुधवार को नदी से शव निकाला गया। मृतक भागीरथ पासवान का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। ओपी प्रभारी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में सोमवार को मारपीट में जख्मी हु़ए अधेड़ की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गई। मृतक स्व. गनौरी मांझी के 50 वर्षीय पुत्र मदन मांझी हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। आवश्यक होने पर दर्ज केस में सुसंगत धारा लागू की जाएगी।

