राज – 9334160742
परवलपुर थाना पुलिस ने मिल्कीपर गांव में फायरिंग व हथियार लहराने के केस में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से एक देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुआ। हिलसा डीएसपी-2 ऋषि राज ने बताया कि दो पड़ोसियों के बीच झाड़फूंुक विवाद में मारपीट व गोलीबारी हुई थी। एक बदमाश का हथियार लिए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो से बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपितों में मिल्कीपर निवासी अनूज कुमार, मुकेश कुमार और अजय कुमार है। सभी को हिलसा के भट्ठ बिगहा से पकड़ा गया। बदमाशों की निशानदेही पर एक पिस्टल व चार कारतूस तिसकुरवा खंधा से बरामद हुआ।
इसी तरह, राजगीर थाना पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को चेतनालय के जंगल में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया। 132 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हुई। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अभियान चलाकर टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। धंधेबाज की पहचान कर उस पर केस दर्ज किया जाएगा। छापेमारी टीम में राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रमण कुमार व उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे।

