राज – 9334160742
कल्याण बिगहा थाना अंतर्गत बड़ी आमर गांव में सोमवार को शराब का चार सौ रुपया नहीं देने पर बदमाश मजदूर की 13 साल की बेटी को जबरन अगवा कर रहा था। विरोध करने में बदमाशों ने मां के सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मृतका मेघन मांझी की 45 वर्षीया पत्नी संजू देवी हैं। वारदात के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
परिजनों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाकर उनकी खूब फजीहत की। लोग शव को कब्जे में लेने का विरोध कर रहे थे। समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजन के बयान पर केस दर्ज किया गया। एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है।
भतीजा मनोज मांझी ने बताया कि उनके चाचा चंडी के मोकिमपुर में जाकर शराब पिए थे। जिसका चार सौ रुपया बकाया था। रुपया वसूली करने आठ शराब धंधेबाज घर आकर उनकी चचेरी बहन को उठाकर ले जा रहा था। घटना के विरोध करने पर बदमाशों ने चाची की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रुपया लेनदेन विवाद में घटना प्रतीत हो रहा है। केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। वरीय अधिकारी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। पोस्टामर्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

