राज – 9334160742
साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट करने के आरोप में गया जिला के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांवा में हुए दोहरे हत्याकांड की चर्चा करते हुए बदला लेने की बात कहकर, लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहा था। फेसबुक आईडी से आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई हुई।
गिरफ्तार आरोपितों में गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मझियावां गांव निवासी रामलखन का पुत्र बंटी कुमार और सुंदर ध्यान का पुत्र रौशन कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित विशेष जाति को गाली-गलौज करते हुए लोगों को बदला लेने के लिए भड़काने का आह्वान कर रहा था। पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए है।

