राज – 9334160742
बिहार थाना पुलिस ने दोनों में हाथों में कट्टा लहराने वाले बदमाश संग दो को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का हथियार लहराने का वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा था। जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपित खंदकपर निवासी रामउगर पासवान का पुत्र कारू पासवान और उसका सहयोगी अशोक यादव का पुत्र चंदन कुमार है। चंदन के घर से एक कट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ के आधार पर पुलिस दूसरे कट्टे की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष स दारोगा रौशन कुमार, मिथलेश कुमार पंडित, जमादार राकेश कुमार सिंह, आरक्षी सोनू कुमार, अमन कुमासर, गौरव कुमार शामिल थे।

