राज – 9334160742
चंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को युवक का कट्टा में गोली लोड करते सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो रूपसपुर गांव का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।
इसी तरह नगर थाना इलाके में बदमाश का दोनों हाथों में कट्टा लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो खंदकपर का बताया जा रहा है। उक्त मामले में खंदकपर नविासी राज कपूर की पत्नी मधुमंती देवी ने थाना में केस का आवेदन दिया है।
महिला ने बताया कि भूमि विवाद में बदमाश अपने सहयोगियों संग 10 जुलाई को कट्टा लहराते हुए उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए बदसलूकी किया था। थानाघ्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।

