राज – 9334160742
चंडी थाना अंतर्गत सतबहरी गांव में मैट्रिक परीक्षा में थर्ड डिवीजन आने पर पड़ोासी छात्रा को ताना दे रहे थे। जिससे आहत हो छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी दी। मृतका गुंजन मालाकार की 17 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी थी।
परिवार ने बताा कि कंचन मैट्रिक परीक्षा में थर्ड डिवीजन से पास की थी। कम अंक मिलने से वह चिंतित थी। पड़ोसी भी उसे कम अंक लाने का ताना दे रहे थे। जिससे वह तनाव में चल रही थी। सुबह में पूजा-अर्चना के बाद अपने कमरे में जाकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी। ताना से आहत हो उसने जान दी। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

