• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – देवर – भाभी की एक साथ उठी अर्थी….

ByReporter Pranay Raj

Jul 17, 2024

राजा – 7903735887 

नूरसराय थाना इलाके के बाजार में देवर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी स्व. मदन लाल विश्वकर्मा की 65 वर्षीया पत्नी शकुंतला देवी हैं।
मृतका के पुत्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात चाचा शंभू विश्वकर्मा की मौत हो गई। उनके दाह संस्कार में शामिल होने के मां के साथ वह बाइक से नूरसराय जा रहा था। उसी दौरन ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे मां की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फरार ट्रक की पहचान की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा।