• November 20, 2025 5:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेरहम मौत, बुजुर्ग के हो गए कई टुकड़े, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 29, 2024

राज – 7903735887 

खुदागंज थाना क्षेत्र के नटेसर-फतुहा रेलखंड में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग के दर्जन भर टुकड़े होने से जान चली गई। मृतक अज्ञात हैं। पुलिस शव को टुकड़े को एकत्र कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

खुदागंज थाना के चौकीदार अभिनय राज ने बताया कि ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई है। शव क्षत-विक्षत हालत में हरसिंघरा हाल्ट के पास पड़ा हुआ था। मालगाड़ी से घटना होने का अंदेशा है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि एक शव क्षत विक्षत हालत में हरसिंघरा हाल्ट के समीप पड़ा हुआ है। इसके उपरांत तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया। जहां से शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम एवं पहचान हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।