• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दोस्तों ने सिर में गोली मार गिरा दी युवक की लाश, जाने वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Oct 8, 2023

राज – 7903735887 

नालंदा थाना अंतर्गत सब्बैत के खारपर गांव में रविवार को दो बदमाशों ने माउजर से सिर में गोली मार युवक की लाश गिरा दी। घटना को अंजाम दे दोनों बदमाश फरार होने लगा उसे खदेड़ रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों नाबालिग को निरूद्ध कर ली। उनके पास से देसी माउजर व 14 कारतूस बरामद हुआ।

मृतक मंसूर आलम का 19 वर्षीय पुत्र अलमास है। मृतक के भाई अकबर आलम ने बताया कि उनका भाई बीफार्मा की तैयारी के साथ मुर्गी बेचने का काम करता था। आज मुर्गी बेचने जा रहा था। उसी बीच गांव के दो दोस्तों ने खारपर गांव के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक ने एक दोस्त का नहाने हुए नग्न वीडियो बना लिया था। युवक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिससे आक्रोशित हो बदमाश ने सुनियोजित तरीके से युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस हथियार-कारतूस देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को निरूद्ध कर लिया गया है। पूछताछ के आधार पर हथियार देने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है। वीडियो वायरल करने की धमकी में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।