राज – 9334160742
हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी-मिल्कीपर गांव में सोने की चेन के लिए रविवार की रात विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सोमवार को पति व अन्य परिवार शव को दाह-संस्कार के लिए ले जा रहा था। उसी दौरान हत्या की खबर पाकर मृतका का भाई गांव पहुंच गया।
युवक मोबाइल में शव का वीडियो बनाने लगा तब परिवार लाश को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद भाई शव को कंधे पर लेकर उसे बहन के ससुराल लाया। जहां कोई नहीं था। परिवार के सभी सदस्य जरूरी सामानों को लेकर गांव से फरार हो चुका था।
महिला पति की लंबी आयु के वट सािवत्री व्रत करने की तैयारी में थी। व्रत करने के पहले पति ने उसे मार डाला। मृतका रहीश कुमार की 20 वर्षीया पत्नी सलोनी कुमारी थीं। पिता ने दामाद समेत अन्य को आरोपित कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भाई धीरज कुमार ने बताया कि 12 मई को बहनोई, बहन को विदा कराकर लाया था। इसके बाद कॉल कर सोने की चेन मांग रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर उसे रात में मार डाला। सुबह शव को जलाने ले जा रहा था। ग्रामीणों से घटना की भनक पाकर वह गांव पहुंच गया।
जहां मोबाइल में बहन के शव का वीडियो बनाने लगा। तब परिवार लाश को छोड़कर गांव से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

