राज – 9334160742
परवलपुर थाना अंतर्गत स्थित अनामिका ज्वेलर्स दुकान से तीन शातिर महिलाओं ने शनिवार की शाम दो लाख के जेवर की चोरी कर ली। तीनों महिला ग्राहक बनकर आई थीं। शातिरों की तस्वीर फुटेज में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
दुकानदार राजू वर्मा ने बताया कि तीनों महिलाएं दुकान आकर जेवर दिखाने को बोली। जेवर दिखने के दौरान एक महिलाा 25 ग्राम के सोने का हार छिपा लिया। इसके बाद सभी फरार हो गईं। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख से अधिक है। महिलाओं के जानें के बाद वे जेवर का मिलान कर रहे थे। तब हार के चोरी होने का पता चला। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

