• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मां की फटकार से आहत बेटी दे दी जान, जाने मामला…

ByReporter Pranay Raj

Apr 16, 2024

डायमंड – 7903735887 

तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह गांव में मंगलवार को मां ने डांटा तो आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका पटना जिला के एटनावां गांव निवासी मनोज कुमार की 14 वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी है। वह पिछले 10 साल से अपनी मां के साथ अपनी ननिहाल में रह रही थी।
नाना रामखेलावन दास ने बताया कि खराब खाना बनाने पर मां ने उसे फटकार लगायी थी। इसके बाद मां पड़ोसी के घर शादी के मौके पर गीत गाने के लिए चली गयी। घर के अन्य लोग सो रहे थे। उसी समय किशोरी दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसके पिता दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।