• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में आ रही है अक्षरा सिंह, डांडिया नाइटमें हो रही शामिल …

ByReporter Pranay Raj

Oct 9, 2023

राज – 7903735887 

शहर में 19 अक्टूबर को भव्य डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा बिहारशरीफ आर्टवर्स डांस एकेडमी और सुपरनोवा प्रोडक्शन के कलाकार भी शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में सभी मेहमानों के लिए खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई है। आयोजन फूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट, राज कॉटेज मैरिज हॉल और आर्टवर्स की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम गुरुवार 19 अक्टूबर को नालंदा कॉलेज मैदान में शाम 7:00 बजे से होगा।

टिकट की चार श्रेणियां हैं, जिनकी कीमत सिंगल गर्ल के लिए 599, सिंगल बॉय के लिए 799, कपल के लिए 1199 और परिवार के बफेट फूड के साथ 4999 रुपये है। टिकट ऑफलाइन माध्यम से फूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट से खरीदे जा सकते हैं। या इस नंबर पर 8084549735 कॉल कर प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम के आयोजक सौरव पटनायक ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहारशरीफ के लोगों के लिए एक अनूठा अवसर होगा। उन्होंने शहरवासियों से कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की।