• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ससुर के श्राद्धकर्म से पहले बहू ने उठाया खौफनाक कदम , जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2023

राज- 7903735887 

बेन थाना इलाके के मैजरा गांव में पति से मामूली विवाद को लेकर हुए अनबन में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली । मृतका रज्जू पासवान की 25 वर्षिया पत्नी सविता देवी है। परिजनों ने बताया कि 12 दिन पहले मृतका के ससुर बिरजू पासवान की मौत हो गई थी। सोमवार को ब्रह्मभोज था। घर के सभी सदस्य काम में व्यस्त थे। इसी दौरान वह बाजार जाने के बहाने घर से निकल गई और रास्ते में जहर खा ली।

देर शाम जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजन खोज बीन करने लगे। इसी दौरान वह रास्ते में बेहोशी की हालत में मिली। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घर में मातम के माहौल में एक और मौत होने से कोहराम मच गया ।
बेन थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मायके और ससुराल वाले लोग जहर खाकर आत्महत्या की बात बता रहे है।