• November 20, 2025 7:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मोबाइल नंबर नहीं देने पर स्कूली छात्रा के साथ किया …

ByReporter Pranay Raj

Oct 15, 2022

सूरज – 7903735887 

बेना थाना अंतर्गत बाजार इलाके में शनिवार को स्कूल से घर लौट रही 9वीं कक्षा की छात्रा ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सिंटू यादव को गिरफ्तार कर ली। बदमाश पर पोस्को एक्ट की सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर, उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।


छात्रा ने बताया कि पिछले 4 दिनों से गांव का ही सिंटू यादव स्कूल जाते वक्त उससे मोबाइल नंबर मांगा करता था। आज जब वह स्कूल से घर लौट रही थी। तभी बदमाश ने उसे रास्ते में रोक लिया। और फिर से मोबाइल नंबर मांगने की जिद करने लगा। इसी बीच उसने हाथ पकड़ उसे अपनी और खींच लिया और जान मारने की धमकी देने लगा। वह रोते हुए वहां से किसी तरह से बच निकली। इसके बाद पीड़िता ने घर आकर इसकी शिकायत अपनी माँ से की पीड़िता के पिता जब घर पहुंचे तो उसे लेकर थाने पहुँचे। जहां सारी घटना क्रम को पुलिस के समक्ष छात्रा ने बताई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पाेस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।