• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दोस्त की शादी कराने के लिए जीजा साली को लेकर फरार…

ByReporter Pranay Raj

Sep 26, 2022

राज – 7903735887 

दोस्ती की शादी कराने के लिए जीजा द्वारा साली को लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद बिंद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरनौत रेलवे स्टेशन से नाबालिग को बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में किशोरी का जीजा जितू पासवान और उसका दोस्त है।

परिवार ने बताया कि घर में किशोरी अकेली थी। उसी दौरान दामाद अपने दोस्त के साथ आया और किशोरी को बहला फुसलाकर लेकर चला गया। सूचना के बाद पुलिस जीतू को फोन की तो वह कहा कि साली को लेकर राजस्थान जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी के दादा ने केस दर्ज कराया है। जिसके बाद गिरफ्तार दाेनों आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।