• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पत्नी से परेशान पति ने खाया जहर…

ByReporter Pranay Raj

Dec 7, 2021

सौरभ – 7903735887 

बिंद थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में पत्नी प्रताड़ना से परेशान पति ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। परिवार के लोग शत्रुध्न राउत के पुत्र चंदन कुमार को चिंताजनक हलात में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद युवक को रेफर कर दिया गया।

परिवार ने बताया कि युवक की दो साल पहले शादी हुई थी। दंपती में अक्सर झगड़ा होता था। झगड़ा कारण परिवार को नहीं पता। प्रताड़ना से आहत हो युवक ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया।