• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तिलक समारोह से लौट रहे युवक की चली गई जान, जानें घटना….

ByReporter Pranay Raj

Dec 6, 2021

सौरभ – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा-फतुहा मार्ग पर रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक चिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुरडीह गांव निवासी अवध चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र किशोर चौधरी है। भाई संतोष कुमार व रिश्तेदार वीरेन चौधरी घटना में जख्मी हो गया। तिलक समारोह से लौटने में हादसा हुआ।

जख्मी संतोष ने बताया कि पटना जिला के जेठुली गांव में रिश्तेदार के घर तिलक समारोह में शामिल हो लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। घटना से महेशपुरडीह के साथ जेठुली गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। मिर्जापुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मुकेश पासवान पीड़ित परिवार से मिल अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।