राज – 9334160742
चेरो ओपी पुलिस ने सेवदा ठाकुरबाड़ी से चोरी हुए शिवलिंग के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित बिरजू मिल्की गांव निवासी राजन बिना का पुत्र रुदल बिना है।
थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल को मंदिर से शिवलिंग चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। तकनीकी अनुसंधान और आसपास के लोगों की निशानदेही पर बिरजू मिल्की पर गांव निवासी रुदल बिना को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने शिवलिंग को कुएं में छिपाने की बात बताई। उसकी निशानदेही पर शिवलिंग को बरामद किया गया। ठाकुरबाड़ी से शिवलिंग की चोरी की गई थी।
