• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अवैध संबंध के विरोध पर गर्भवती बहू की हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Jun 30, 2025

राज – 9334160742 

मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी शरीफ गांव में सोमवार अवैध संबंध के विरोध पर दो माह की गर्भवती बहू की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को खुदकुशी बता रही है। परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतका राहुल कुमार की 19 वर्षीया पत्नी राधा कुमारी हैं। मार्च में राधा की शादी हुई थी।
मृतका की चाची रीना देवी ने आरोप लगाया कि राधा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। दामाद का एक युवती से अवैध संबंध था। जिसका राधा विरोध करती थी। आरोपितों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मायके के परिवार को कॉल कर बताया कि बहू खुदकुशी कर ली। मायके के परिजन बेलछी शरीफ पहुंचे तो परिवार फरार था। कमरे में भतीजी की लाश पड़ी थी। उसके शरीर पर मारपीट का निशान है।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बातया कि प्रारंभिक जांच में घटना खुदकुशी प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।