• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मंदिरों में 78 दिनों बाद बजेंगी घंटियां, सोमवार से पूजा-पाठ शुरू, जानें प्रवेश की शर्तें….

ByReporter Pranay Raj

Jun 7, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

लॉकडाउन के 78 दिनों बाद सोमवार से मंदिरों के दरवाजे भगवान के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे । मगर कोरोना संकट के कारण व्यवस्था पूरी तरह बदल चुकी है। इसके लिए मंदिर कमिटी द्वारा वृहत रूप से तैयारी की जा रही है । बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर मणिराम अखाड़ा, शीतला मंदिर मघड़ा  समेत अन्य पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा-पाठ करना होगा। धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर के पुजारी शैलेंद्र पांडेय  ने बताया कि मंदिर में गोल घेरा बनाया गया है | इसी घेरे में एक बार में मात्र 4 से 5 भक्तों को ही भगवान के दर्शन करने की इजाजत दी गई है । साथ ही मंदिरों को सेनेटाइज किया जा रहा है । भक्तगण जो यहाँ आएंगे उन्हें सेनेटाइज के साथ साथ हाथों की धुलाई की व्यवस्था की गई है । भगवान के चरणों में फूल, माला, प्रसाद या अन्य किसी तरह की वस्तुओं को चढ़ाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। प्रतिमाओं को स्पर्श करने पर पाबंदी रहेगी। लोगों के निकास द्वार भी अलग से बनाए गए है । ताकि सोशल डिस्टसिंग बना रहे । ये ही नहीं जो लोग बिना मास्क के यहाँ आएंगे उनके लिए मुफ्त मास्क की व्यवस्था लियो क्लब की ओर से की गई है । बिहार शरीफ का धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है ।

मंदिरों में प्रवेश की शर्तें:
1. किसी तरह का प्रसाद, फूल, हार चढ़ाया नहीं जाएगा, न ही बंटेगा।
2. दूर से करने होंगे भगवान के दर्शन, मूर्तियों और धार्मिक ग्रंथों को छूने की अनुमति नहीं होगी।
3. किसी भी तरह के सामूहिक धार्मिक अनुष्ठान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4. दर्शन के लिए समय अंतराल और एक बार में भक्तों की संख्या भी तय की जाएगी।