• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पूर्व एमएलसी के भतीजे की गोलियों से छलनी कर हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Nov 22, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

 

गिरियक के पावापुरी ओपी क्षेत्र के पोखरपुर गांव के समीप रविवार को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर होटल व्यवसायी सह ठेकेदार की हत्या कर दी। व्यवसायी अपने होटल पर बैठे थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार हेलमेट लगाए चार बदमाश आएं और ठेकेदार को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। ठेकेदार को तीन गोलियां लगी थी। मृतक 55 वर्षीय दिनेश सिंह पूर्व एमएलसी सह पूर्व जिप अध्यक्ष कपिलदेव सिंह के भतीजे हैं। होटल में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था। जहां मौजूद मजदूरों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। हत्यारे फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार हो बिहाशरीफ की ओर फरार हो गए।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पोखरपुर गांव के समीन एनएच 20 को जाम कर दिया। इलाके की दुकाने स्वत: बंद हो गई। आक्रोशित लोग पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए हत्यारों के त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर एसपी निलेश कुमार, डीएसपी सोमनाथप्रसाद व थानाध्यक्ष दलबल के साथ आ गए।
एसपी ने आक्रोशितों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया। करीब दो घंटे बाद एनएच पर यातायात सुचारू हो सका। मृतक ठेकेदारी के साथ पोखरपुर गांव के समीप रैन बसेरा नामक होटल चलाते थे। हत्या होटल में हुई। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि ठेकेदारी विवाद में घटना हुई। एसपी ने बताया कि पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है। दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।