राज – 9334160742
नूरसराय थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की तैनाती में शनिवार को नोनिया बिगहा गांव के शाशी नदी किनारे से दफन युवती का शव बरामद किया। शव बोरे में बंद था। उक्त स्थान से दुर्गंध आने की सूचना पाकर पुलिस कार्रवाई की। मृतका नोनिया बिगहा गांव निवासी अशोक चौहान की 19 वर्षीया पुत्री मायावती कुमारी है।
शव मिलने के पहले मृतका के माता-पिता फरार हो गए। छोटे भाई ने शव की शिनाख्त की। प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को ऑनर किलिंग मान रही है। शव सड़ चुका था। तीन दिन पहले हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।
ग्रामीणों में चर्चा है कि युवती का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी संग वह दो बार भाग चुकी थी। युवती तीन माह की गर्भवती थी। इसकी भनक लगने पर परिजनों ने उसकी हत्या कर दी।
डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि घटना ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

