राज – 9334160742
फूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट परिसर में रविवार को डांडिया नाइट सीजन-4 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। आयोजकों ने बताया कि आगामी 27 सितंबर को पातासंग स्थित एलिजियम आर्क रिजॉर्ट में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा।पिछले तीन वर्षों से लगातार सफल आयोजन के बाद यह चौथा संस्करण है। रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में दर्शकों के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, आने-जाने के लिए मुफ़्त परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजकों ने बताया कि अब केवल 53 टिकट शेष हैं। टिकटों की दरें इस प्रकार हैं –
बिना खाने के : कपल 400, फैमिली 800 , खाने के साथ : कपल 999, फैमिली (5 सदस्य) 2500 है । विशेष जानकारी के लिए 83404 67601 पर संपर्क कर सकते हैं ।

