राज – 9334160742
बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की बच्ची से 65 साल के पूर्व प्रमुख ने दुश्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवई करते हुए ताजनीपुर गांव निवासी पूर्व प्रमुख धर्मशीला देवी के पति दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को छात्रा स्कूल गई थी। जहां से टिफिन में एक सहेली उसे कुछ खिलाने का लालच देकर आरोपित के नदी किनारे स्थित मकान पर ले गई। जहां बदमाश ने बच्ची से कुकृत्य किया। पीड़िता का इलाज व मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपित को सजा दिलाने की तैयारी में जुट गई है। पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोपों में महिला ने बताया है कि बेटी 7वहीं कक्षा की छात्रा है। एक सहेली कुछ खिलाने का लालच देकर बेटी को दिलीप कुमार के नदी किनारे स्थित मकान में ले गई। जहां जाने पर सहेली उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद दिलीप ने जबरन बेटी से कुकृत्य किया। बेटी के लोटने पर उसके कपड़ों में खून दिखा। तब घटना का पता चला। डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता का इलाज व मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया।

