राज – 9334160742
दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव के समीप शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक स्व. सुरेंद्र प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र विमल हैं। परिवार ने बताया युवक बाजार जा रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर जख्मी हो गया। जख्मी की मौत विम्स में इलाज के दौरान हो गई। थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर, उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
इसी तरह चंडी थाना क्षेत्र के गिलानीचक गांव में शनिवार की शाम पानी भरे पईन में डूबकर युवक की मौत हो गई। मृतक स्व. केदार मांझी के 30 वर्षीय पुत्र अजय मांझी हैं। परिवार ने बताया कि शाम में युवक पईन में नहा रहा था। उसी दौरान डूब गया। जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
वहीं, राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर माहुरी गांव के पास शनिवार की रात अधेड़ ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मृतक नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव निवासी शोखी मांझी का 45 वर्षीय पुत्र विषुण मांझी हैं। परिवार ने बताया कि अधेड़ का रात में पत्नी से झगड़ा हुआ। जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गए। देर तक नहीं लौटने पर परिवार के लोग उनकी तलाश कराने लगें। अगली सुबह अधेड़ की लाश रेल खंड के किनारे मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
उधर, इसलामपुर-फतुहा रेल खंड पर एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात 59 वर्षीया महिला की मौत हो गई। पटरी पार करने में हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। मृतका हरे रंग की साड़ी पहने हैं।

