• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा : मौत का बुलावा: पत्नी ने रचा इश्क़ का जाल, प्रेमी संग मिलकर ले ली पति की जान”

ByReporter Pranay Raj

Apr 18, 2025

राज – 9334160742 

जहाँ एक ओर प्यार को भगवान का रूप माना जाता है, वहीं नालंदा में यूपी के तर्ज पर एक पत्नी ने प्रेमी संग पति की ली जान ले ली । घटना गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव में प्लान के तहत अंजाम दिया गया । मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव निवासी नरेश चौधरी का 34 वर्षीय पुत्र शंकर चौधरी था । मृतक के भाई मंटू चौधरी ने बताया कि करीब 8 महीने पहले अपने प्रेमी संग बच्चों को लेकर फरार हो गई थी। पति ने उसे कई बार फोन कर वापस बुलाने की कोशिश की, मगर पत्नी ने हर बार उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया

मगर अप्रैल महीने में अचानक सब कुछ बदल गया। पत्नी मायके लौट आई। वहां से शंकर को यह कहकर बुलाया गया कि अब वह दोबारा साथ रहना चाहती है। पति के दिल में उम्मीद जगी और वह 16 अप्रैल को पत्नी से मिलने साली के घर रैतर पहुंच गया। लेकिन यह मुलाकात उसके जीवन की आखिरी बन गई।

परंतु यह मुलाकात प्रेम नहीं, साजिश की शुरुआत थी। पत्नी ने खाने में जहर मिला दिया । खाना खाने के बाद जैसे ही शंकर की हालत बिगड़ने लगी, तो आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत उसकी मौत हो चुकी थी। गुस्से में तिलमिलाए परिजन रहिचा गांव पहुंच पत्नी को पकड़ कर रहे पूछताछ कर रहे है।

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।