राज – 9334160742
सिलाव थाना अंतर्गत सिंह कॉलनी में बुधवार की रात सनकी युवक ने घर में घुसकर मां-बेटी की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद सनकी ने खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर लिया। युवक की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे हुई। वारदात के बाद एसपी भारत सोनी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। मृतकों में योगेंद्र चंद्रवशी की 40 वर्षीया पत्नी पुटूस देवी उनकी 18 साल की बेटी पूनम कुमारी और घटना को अंजाम देने वाला सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी माउ गांव निवासी राजीव कुमार का 25 वर्षीय मनीष कुमार शामिल था।
घटनास्थल से एक पिस्टल व गोली लोड मैगजीन बरामद हुआ था।
स्थानीय लोगों की मानें तो रात में युवक, युवती के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा महिला खोली। जिसके बाद बिना कुछ कहे सिरफिरे ने महिला को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनक बेटी दरवाजे पर पहुंची तो बदमाश ने उसे भी गोली मार दी। जिससे मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने खुद के कनपटी में गोली मारकर अपनी जान दे दी। पुलिस प्रेम-प्रसंग में घटना बता रही है। 28 अप्रैल को युवती की बारात आने वाली थी। 22 को तिलक समारोह था। जिसकी तैयारी घर में चल रही थी।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण प्रेम-प्रसंग प्रतीत हो रहा है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी की भी देर रात मौत हो गई। मौके से हथियार व कारतूस बरामद हुआ। युवक हथियार कहां से लाया था, इसकी जांच की जा रही है।
निकली मां-बेटी की अर्थियां
28 अप्रैल को युवती की बारात आने वाली थी। इससे पहले सनकी ने युवती और उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया। घर में तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी। मां-बेटी की मौत से शादी की मंगल गीत की जगह परिवार की चीत्कार गूंज रही है। गुरुवार को एक साथ घर से मां बेटी की अर्थियां निकली। जिसे देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। लोगों को इस बात से राहत है कि कातिल भी मारा गया।

