November 14, 2024

न्यूज नालंदा – युवाओं ने भरी पहली उड़ान, पेश किये मनमोहक गीत-संगीत

0

एनके सिन्हा – 7903735887

शहर के एनएच 20 के पचासा मोड़ स्थित स्थानीय सभागार में युवाओं ने मंगलवार को ‘पहली उड़ान’ भरी। इस कार्यक्रम में युवाओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक गीत संगीत पेश कर समां बांध दिया। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने युवाओं की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि नालंदा की धरती पर प्रतिभा की कमी नहीं है। नालंदा पहले भी विश्वगुरु रह चुका है। हमारे युवा आज डॉक्टर इंजीनियर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। खेल के क्षेत्र में भी कई खिलाड़ियों ने जिला का मान बढ़या है। अब इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार व अन्य ने भी युवाओं की प्रतिभा की सराहना की। पहली उड़ान के तरफ से युवाओं को टैलेंट दिखाने के लिए ओपन माइक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसमें होनहार युवक-युवतियों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर मंच साझा किया। इसमें संगीत, कविता, शायरी, गजल, स्टोरी व अन्य माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पहली उड़ान के संचालक आदित्य प्रताप ने कहा कि हमारे बीच बहुत सी प्रतिभाएं हैं। लेकिन, मंच या प्लेटफॉर्म नहीं मिलने से उनका टैलेंट बीच में ही दम तोड़ देता है। ऐसे लोगों के लिए यह एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। मौके पर मोरातालाब के रंजीत मुखिया, मिल्कीपर के जिवेश मुखिया, भागन बिगाह थाना प्रभारी अमरेश सिंह, अमन प्रताप, दीपक पटेल व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed