• November 20, 2025 6:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ताड़ पेड़ गिरकर युवक की मौत, जानें उत्पाद विभाग पर लगा आरोप…

ByReporter Pranay Raj

May 18, 2023

सूरज- 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के गगौर गांव में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक गनौरी चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार चौधरी है। परिजन का आरोप है कि आए दिन उत्पाद विभाग की टीम ताड़ी उतारने वालों पर कार्रवाई करती है। जिस कारण गांव वाले काफी परेशान हैं। शुक्रवार के सुबह छापेमारी करने के उद्देश्य से स्कॉर्पियो पर सवार उत्पाद विभाग की टीम पहुंची और युवक को पेड़ से उतरने को कहा बार-बार कहने लगी।
डरकर युवक पेड़ से नीचे गिरकर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी अधिकारी लौट गए। ग्रामीण जख्मी को सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उत्पाद इंस्पेक्टर रामनरेश महतो ने बताया कि टीम छापेमारी को गई थी। ग्रामीणों से सूचना मिली कि जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत पेड़ से गिरकर हुई है। थानाध्क्ष अभय कुमार ने बताया कि पेड़ से गिरकर युवक के मौत की सूचना है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।