• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बहन को डाेली में विदा करने आई महिला की घर से निकली अर्थी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 28, 2021

बॉबी – 7903735887 

हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव के पास मंगलवार की शाम बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मृतका नवादा जिला के पार नवादा निवासी सुधीर रविदास की 26 वर्षीया पत्नी संगीता देवी, छोटी बहन की शादी के मौके पर मायके आई थी। छोटी बहन को डोली में बिठाने के पहले उसकी घर से अर्थी निकली। मौत के बाद परिवार की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। मृतका को दो पुत्री व एक सात माह का पुत्र है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया। परिवार ने बाइक सवार को आरोपित कर थाने में केस का आवेदन दिया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

शाम में रेलवे फाटक के समीप से महिला पनक‌ट्‌टी की रस्म कर लौट रही थी। उसी दौरान उधर से गुजर रही तेज गति की बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। चालक ने इलाज के खर्च देने की बात कही। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। इधर, देर रात इलाज के दौरान निजी क्लिनिक में महिला की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि परिवार ने बाइक सवार को आरोपित कर केस का आवेदन दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।