• November 20, 2025 7:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चुनावी बिगूल बजने के साथ शराबबंदी पर बढ़ी सख्ती, 4 गांव में रेड…

ByReporter Pranay Raj

Aug 31, 2021

राजा – 7903735887 

पंचायत चुनाव का बिगूल बजने के बाद नालंदा पुलिस ने शराब धंधेबाजों पर सख्ती बढ़ा दी है। दीपनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर अलग-अलग गांव में छापेमारी कर 44 लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज नगर थाना क्षेत्र का इमादपुर निवासी शिबू कुमार है।

थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पचौरी, चकदिलावर के रेलवे लाइन, वाजितपुर, संगतपर गांव में छापेमारी हुई। शराब धंधे को समाप्त करने के लिए पुलिस कार्रवाई के साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है। युवाओं की कमिटी बनाकर धंधेबाजों को बताया जा रहा है कि अवैध धंधा करने पर जेल जाना पड़ेगा। धंधा से तौबा करने वालों को सरकारी योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।