न्यूज नालंदा – सुनसान इलाके में कर रहा था हेलो-हेलो, आधा दर्जन धराया….
राज- 7903735887
गिरियक थाना पुलिस आधा दर्जन साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर ली। हटिया मोड़ से एक ठग को पुलिस हेले-हेलो करते गिरफ्तार की। फिर उसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी कतरीसराय पुलिस के सहयोग से हुई।
गिरफ्तार फ्रॉडों में कतरीसराय के सुंदर बिगहा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ विकास, दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, आनंदी चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार शामिल है। फ्रॉडों के पास से 18 मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, बाइक व ठगी में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान बरामद हुआ।
नए पैंतरे से करता था ठगी
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरियक पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में ली। जांच में खुलासा हुआ कि संदिग्ध शातिर साइबर फ्रॉड है। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पांच अन्य फ्रॉडों को पकड़ा गया। फ्रॉड नित्य नए पैंतरे का इस्तेमाल कर नागरिकों से ठगी करता था।
छापेमारी टीम में गिरियक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन, दारोगा रौशन कुमार, जमादार सुभाष कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।