• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर टायर जलाकर अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा….

ByReporter Pranay Raj

Sep 2, 2020

सूरज की रिपोर्ट – 7079013889 

दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के समीप अपनी मांगों को लेकर महादलित परिवार के लोगों ने बिहार शरीफ- राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। महादलित परिवारों की मांग है कि उन्हें जमीन के बदले जमीन और घर के बदले घर दिया जाए। फोरलेन के निर्माण में महादलित परिवार के घर तोड़ दिए गए थे जिला प्रशासन ने जमीन के बदले जमीन तो मुहैया करा दिया लेकिन घर का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है। बरसात के दिनों में नदी किनारे रह रहे महादलित परिवारों को पानी के साथ साथ जहरीले जीव जंतुओं का भी हमेशा डर सताता रहता है। इसी बात से नाराज होकर महादलित परिवार ने बुधवार के दिन सैकड़ों की तादाद में सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया है। आवागमन बाधित रहने के कारण सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी और दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया |