• November 20, 2025 7:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हाथ में शराब लिए वीडियो वायरल, जांच में पुलिस…

ByReporter Pranay Raj

Feb 21, 2022

आशीष – 7903735887 

जिले में वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है। इस बार हाथ शराब पाउच लिए युवक का वीडियो वायरल हुआ है। दो वायरल वीडियो दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव का बताया जा रहा है।

दोनों वीडियो में तीन-तीन युवक दिख रहा है। एक के हाथ में शराब पाउच है। वीडियो बनाने वाला ग्रामीण कह रहा है कि ऐसे खुलेआम शराब ले जाओगे। तब जवाब मिला कि बिहारशरीफ से शराब लेने आए हैं। इसके बाद युवक गांव से चला गया।
थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास पहुंचा है। जिसके बाद रविवार को मौ
के पर पुलिस को भेजा गया। शराब ले जाने वाला युवक फरार हो चुका था। जांच जारी है।