न्यूज नालन्दा- कट्टा दिखा दहेज़ के लिए पत्नी को करता था प्रताड़ित ,आखिर ….
राज – 7903735887
पिछले 17 जून से पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी | मृतका की पहचान पटना जिला एनटीपीसी थाना क्षेत्र निवासी मंगल चकला निवासी सूरज चौहान के 22 वर्षीया पत्नी झुन्नी देवी के रूप में किया गया है।
घटना के सम्बंध में परवलपुर थाना क्षेत्र के सीता विगहा गांव निवासी झुन्नी देवी के भाई छोटु कुमार ने बताया कि करीब 1 साल पूर्व उसकी बहन की शादी पटना जिला के एनटीपीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल चक गांव निवासी बुंदेला चौहान के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के साथ हुई थी। शादी में 4 लाख दहेज भी दिया गया था। बावजूद 50 हजार और मोटरसाइकिल के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। जैसे तैसे करके एक सेकंड हैंड मोटरसाइकिल लड़के को दी गई बाबजूद प्रताड़ित करने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ नई मोटरसाइकिल और पैसे की मांग को लेकर अक्सर उसकी बहन को हथियार दिखा कर डराया धमकाया जा रहा था। बीते 15 जून को उसकी बहन को ससुराल वालों ने फांसी लगा और गला दबाकर मारने का असफल प्रयास किया। जिसके कारण उसके बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद महिला के पति ने अपने ससुराल फोन कर यह जानकारी दी कि उनकी बेटी के पेट में दर्द हो रहा है। जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच लेकर जा रहे है। मायके वाले जब पीएमसीएच पहुंचे तो ससुराली परिवार फरार हो चुका था। महिला के गले में काला निशान था। जिसके बाद वे लोग उसे निजी क्लीनिक में इलाज कराने के लिए ले गए। लेकिन पैसे की तंगी के कारण निजी क्लीनिक से पुनः महिला को इलाज के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में 17 जून को भर्ती कराया। जहां आज इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
परिजन ससुराली परिवार पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतका का पति बेरोजगार था। फिलहाल ससुराली परिवार घटना के दिन से ही फरार चल रहा है। इधर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।
पावापुरी ओपी प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी |