• November 20, 2025 7:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आइसोलेशन सेंटर में हंगामा कर एम्बुलेन्स पर निकाला गुस्सा, जाने कारण…

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2021

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के बीड़ी श्रमिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया । जब एक संदिग्ध मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया । मृतिका जहानाबाद जिले के बीरा  गांव निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश पासवान की पत्नी उषा देवी हैं । वर्तमान में बिहारशरीफ में रह रही थी । मृतिका के परिजनों ने बताया कि आज अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उनकी तबियत खराब हो गयी । इसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया । जहां से उन्हें बीड़ी श्रमिक अस्पताल रेफर कर दिया गया । बीड़ी श्रमिक अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई । इसी से परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया।। घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ,दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद, बीड़ी श्रमिक अस्पताल पहुंचे परिजनों से बातचीत कर मामला शांत कराया । परिजनों का आरोप है कि वह अपने मरीज को इधर से उधर लेकर जाते रहे पर किसी ने नब्ज तक नहीं टटोला। इलाज में देरी होने के कारण इनकी मौत हो गई । थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि एंबुलेंस चालक द्वारा लिखित शिकायत की गयी है | एफआईआर दर्ज कर ली गयी है |