• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ठनका से किशोर समेत दो की मौत …

ByReporter Pranay Raj

Sep 24, 2025

राज – 9334160742 

जिले में बुधवार को ठनका से किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलसकर जख्मी हुआ। बेजुबान दो बकरियां भी ठनका से मरीं। पावापुरी थाना अंतर्गत घोसरावां गांव में खेत जा रहे अधेड़ की जान ठनका से चली गई। मृतक स्व. फगुनी मिस्त्री के 41 वर्षीय पुत्र गुजल मांझी हैं।
वेन थाना क्षेत्र के गुरुशरणपुर गांव में ठनका से एक किशोर की जान गई। मृतक 14 वर्षीय रोहन कुमार है। परिवार ने बताया कि युवक बकरियां चरा रहा था। उसी दौरान घटना हुई। ठनक की चपेट में आकर दो बकरियों की भी मौत हो गई। इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के उमेद नगर गांव में ठनका के संपर्क में आकर 35 वर्षीय उपेंद्र कुमार झुलसकर जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
संबंधित थानाध्यक्षों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।