न्यूज नालंदा – मंगल रहा अमंगल, 7 लोगों की गई जान, जानें घटना…
क्राइम डेस्क – 7903735887
जिले के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ। विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की जान चली गई। घटना चंडी, सारे, पावापुरी, इसलामपुर, बेन समेत अन्य इलाके में हुई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजन के हवाले कर दिया।
घटना नं.-1
बेन के देवरिया गांव में रंजीत पासवान के 8 साल के पुत्र गुलशन कुमार की मौत पानी भरे पईन में डूबकर हो गई। बच्चा स्नान कर रहा था। उसी दौरान घटना हुई।
घटना नं.-2
सारे थाना क्षेत्र के बकाचक गांव में कुम्हरी नदी में डूबकर गुहन मांझी के 35 वर्षीय पुत्र झींगन मांझी की मौत हो गई। युवक नदी में नहा रहा था। उसी दौरान घटना हुई।
घटना नं.-3
पावापुरी के रानीसराय गांव में धान खेत देखने गई महिला की मौत पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर हो गई। मृतका स्व. राजो महतो की 52 वर्षीया पत्नी सुंदरी देवी है।
घटना नं.-4
भागन बिगहा ओपी अंतर्गत पुरानी बैंक मोड़ के समीप मंगलवार की शाम ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान नूरसराय के जूहीचक गांव निवासी बीरू राम के रूप में बताई जा रही है। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए एनएच 20 को जाम कर दिया।
घटना नं.-5
हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़ारी स्कूल के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइक की भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद बाइक से गिरा युवक एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिसकी मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई। मृतक वेना बाजार निवासी अनिल राम का पुत्र मनीष है।
घटना नं.-6
चंडी थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग एसएच 78 पर सोमवार की शाम ट्रक से कुचलकर बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। जबकि, पुत्र घटना में जख्मी हो गया। मृतक गिरियक के बेलदरिया गांव निवासी राजो चौहान दुर्गा नगर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे।
घटना नं.-7
सर्पदंश से वच्ची की मौत
इसलामपुर थाना अंतर्गत बूढ़ानगर मोहल्ले में मंगलवार को सर्पदंश से एक पांच वर्षीय वच्ची की मौत हो गई। परिजनो ने वताया कि सुनील पासवान की पुत्री दिव्या कुमारी घर के वाहर खेल रही थी। उसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। जिससे उसकी जान चली गई।