January 11, 2025

न्यूज नालंदा – भीषण सड़क हादसा : कार के सामने यमराज बनकर आया ट्रक , दो की मौत …..

0
Presentation1

राज – 9334160742 

हरनौत प्रखंड के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर चेरो ओपी के धोवापुल पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार पर सवार एक महिला और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मृतकों में पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के सकरी गली निवासी लालबाबू प्रसाद उर्फ टुनटुन की 55 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी और पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रसुढ़ी गली निवासी राजेंद्र कुमार की 10 साल की पुत्री अंशी कुमारी शामिल है।

परिवार वालों ने बताया कि बच्ची के पिता रंजीत कुमार क्रेटा कार खरीदे थे। उसी से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजगीर घूमने आ रहे थे। उसी दौरान कुहासा के कारण ट्रक से कार की टक्कर हो गयी। जिससे दो लोगों की जान चली गई।

थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक, ट्रक लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी की मदद से ट्रक की पहचान की जा रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed