• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीच सड़क धू -धू  कर जला ट्रक और टैंकर, जानें कारण ….

ByReporter Pranay Raj

Jun 25, 2022

राज – 7903735887 

गिरियक थाना क्षेत्र के घोराही गांव के पास एनएच 20 पर शनिवार की सुबह ट्रक और टैंकर में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर से दोनों गाड़ियों में आग लग गयी। दोनों वाहनों की चालक व खलासी ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी। अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया। तबतक दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थी।

नवादा की ओर से आ रहे ट्रक पर गिट्टी लदी थी। वहीं, बख्तियारपुर की ओर से आ रहे टैंकर पर अलकतरा लोड था। सुबह पांच बजे पेट्रोप पंप के पास गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे। तबतक दोनों गाड़ियों में आग लग चुकी थी। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि लोग बुझाने की हिम्मत नहीं कर पाये। सूचना पाकर पुलिस अग्निशमन दस्ते की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने तक दोनों गाड़ियां राख हो चुकी थी। हादसे के बाद कई घंटे तक यातायात बाधित हो गया।