• November 20, 2025 7:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरों का उत्पात, दुकान से लाखों के सामान पर हाथ साफ…

ByReporter Pranay Raj

Sep 19, 2021

सौरभ – 7903735887 

शहरी इलाके में चोरों का उत्पात जारी है। शनिवार की रात सक्रिय बदमाशों ने सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं के रहुई रोड स्थित मां शक्ति ऑयल एण्ड फ्लावर मिल का ताला तोड़ लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। शातिर चोर सीसीटीवी कैमरा का तार काट उसका डीवीआर अपने साथ ले गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। संचालक टुनटुन कुमार ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर केस का आवेदन दिया है।

पीड़ित ने बताया कि दुकान में तेल पेराई के साथ थोक-खुदरा अनाज की बिक्री करते हैं। सुबह में कर्मी दुकान खोलने आया तो चोरी का खुलासा हुआ। चहारदीवारी फांद दाखिल हुए। दुकान से 24 टीना सरसो तेल, 13 बोरी दाल, 4 बोरी आटा, 3 बोरी सारसों व 3 हजार नगदी की चोरी की गई। दुकान के समीप से बदमाशों की चप्पल भी मिली है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।