न्यूज नालंदा – मलमास मेला में दूसरे जिले का चोर जमाए है डेरा, दो महिला संग सात गिरफ्तार…
राज – 7903735887
राजगीर के मलमास मेला में दूसरे जिले का चोर गिरोह सक्रिय है। मेला थाना पुलिस दो महिला समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी का एक दर्जन मोबाइल बरामद हुआ। बदमाशों को रहने का ठिकाना उपलब्ध कराने वाला स्थानीय शातिर पुलिस से दूर है। छापेमारी मेला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार की अगुवाई में की गई। टीम में जमादार प्रवीण प्रताप सिंह, डीआईयू और क्यूआरटी की टीम शामिल थी।
पूर्णिया-शेखपुरा, अररिया के हैं बदमाश
गिरफ्तार बदमाशों में जमुई जिला के अमरथ निवासी शोभी यादव का पुत्र विनोद कुमार, शेखपुरा जिला के इनायपर निवासी जगदीश यादव का पुत्र श्रीकांत यादव, काश्मीर सिंह का पुत्र सुखदेव सिंह, पूर्णिया जिला के कसबा निवासी शेर सिंह का पुत्र सोनू कुमार, अररिया जिला निवासी स्व. बनारसी माली का पुत्र शेखर माली, पूर्णिया के कसबा निवासी राहुल माली की पत्नी आरती देवी और अररिया जिला के योगबनी थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी आजाद माली की पत्नी सोनी देवी।
स्थानीय बदमाश पुलिस से दूर
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मेला थाना पुलिस किला मैदान के पास कार्रवाई कर दो महिला समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार की। राजगीर के नौलखा मंदिर निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र विरेंद्र उर्फ वीरू यादव बदमाशों को रहने का ठिकाना उपलब्ध कराया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।