न्यूज नालंदा – तीन बच्चियों की एक साथ मौत से कोहराम, जानें घटना…
राज – 7903735887
बेन थाना क्षेत्र के बेनिया बिगहा गांव में शनिवार को गौरा-गणेश मूर्ति विसर्जन कर रहे 5 बच्चे पंचाने नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दो को बचा लिया। तीन बच्चियों की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे बाद नदी से शव निकाला गया। तीनों मृतका एक ही परिवार की है। पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।
इनकी हुई मौत
सुरेश प्रसाद की 17 वर्षीया पुत्री जूही कुमारी, चंद्रिका प्रसाद की 8 साल की पुत्री सिमरन कुमारी और दिनेश यादव की 8 वर्षीया पुत्री दौलती कुमारी।
नहाने के दौरान घटना
कर्मा पूजा के बाद गांव के बच्चे गौरा-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने पंचाने नदी गए। जहां मूर्ति विसर्जन के बाद बच्चे नहा रहे थे। उसी दौरान 5 बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने किसी तरह 11 वर्षीय विरमणि कुमार और 13 वर्षीया अंशु कुमारी को बचा लिया। जबकि, तीन बच्चियां पानी के तेज बहाव में बह गए। पांच घंटे बाद उनकी लाश मिली।
मिलेगा मुआवजा
बेन सीओ नुपूर कुमारी ने बताया कि प्रावधान के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा का चेक उपलब्ध कराया जाएगा।