November 15, 2024

न्यूज नालंदा – साधु के वेश में ठाकुरबाड़ी में की थी चोरी , ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे 

0

राज- 7903735887 

पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र में ठाकुरबाड़ी से चांदी का मुकुट और सोने की आंख चोरी हुई थी। चोरी का आरोपित बिन्द बाजार निवासी उदय तिवारी है। उसने साधु का वेश धारण कर ठाकुरबाड़ी में चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर स्थानीय पुलिस की मदद से घोसवरी थाना की पुलिस ने बिन्द बाजार से एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यवसायी सुनील ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार पर चोरी के जेवर खरीदने के आरोप हैं। उसके पास से 475 ग्राम चांदी भी बरामद की गयी है।
घोसवरी थानाध्यक्ष संजुम मौआर ने बताया कि पैजना गांव में ठाकुरबाड़ी है। वहां के मुख्य पुजारी दो सेवादारों को छोड़कर अयोध्या चले गये थे। छह सितंबर को आरोपित उदय साधु के वेश में वहां पहुंचा। साधु समझकर सेवादारों ने उसे रहने दिया और खातिरदारी की। रात को उसने खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। दोनों को बेहोश कर उसने ठाकुर जी का मुकुट व सोने की बनी चार आंख चुरा ली। सुबह में सेवादारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद आरोपित को जमुई से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर स्वर्ण व्यवसायी को पकड़ा गया। उसने बताया कि जेवर 12 हजार रुपये में बेचे गये थे। बिन्द थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपितों को घोसवरी पुलिस अपने साथ ले गयी है। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed